Vice President Election: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 2025 में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. आयोग ने आधिकारिक बयान में कहा है कि दस्तावेज संबंधी तैयारी चल रही हैं. जैसे ही सभी गतिविधियां पूरी हो जाएगी, चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव की तैयारी
निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. आयोग का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.
मंगलवार को इस्तीफा मंजूर
जगदीप धनखड़ ने मॉनसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई की कार्यवाही खत्म करने के कुछ ही घंटों बाद अनुच्छेद 67 (A) का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर त्यागपत्र सौंप दिया था. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा तत्काल प्रभाव से दिया. उनके इस्तीफे को मंगलवार 22 जुलाई को राष्ट्रपति की तरफ से मंजूर कर लिया गया था.
निर्वाचक मंडल की तैयारी शुरू
आयोग ने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की तैयारी, जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य शामिल हैं, उसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अंतिम रूप देना और सभी पूर्व उपराष्ट्रपति चुनावों से संबंधित जानकारी तैयार करना और उनका प्रसार शुरू हो गया है.