27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ED Inquiry: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से की साढ़े 6 घंटे तक पूछताछ, दर्ज किया बयान, क्या है 3.5 एकड़ जमीन का मामला?

ED Inquiry: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा 2008 के हरियाणा भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए.

ED Inquiry: हरियाणा जमीन सौदा मामले में लगातार तीसरे दिन ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की. इस जमीन सौदे में अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इसी को लेकर ईडी लगातार वाड्रा से पूछताछ कर रही है. गुरुवार को ईडी की टीम में रॉबर्ट वाड्रा से करीब साढ़े 6 घंटे पूछताछ की. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जांच के तहत वाड्रा से पिछले दो दिनों में दस घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है.  धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया जा रहा है.

प्रियंका गांधी के साथ ईडी ऑफिस पहुंचे वाड्र

गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के साथ सुबह 11 बजे के बाद दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे. यहां ईडी ने उनसे करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी ईडी ने वाड्रा से पूछताछ की थी.  

क्या है 3.5 एकड़ जमीन का मामला?

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ यह जांच हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 83 में एक भूमि सौदे से जुड़ी है. साल 2008 के फरवरी महीने में गुरुग्राम में एक भूमि का सौदा हुआ था. इस सौदे में वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुग्राम के शिकोहपुर में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज नाम की कंपनी से 7.5 करोड़ रुपये की कीमत पर 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी.

बांड्रा इस कंपनी में पहले निदेशक थे. उस समय हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी. लेकिन इस जमीन सौदे में अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel