23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mansa Devi Temple Stampede : बिजली का तार टूट गया, इस अफवाह ने ले ली 6 की जान

Mansa Devi Temple Stampede : भगदड़ सुबह लगभग 9 बजे मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों वाले रास्ते पर हुई. घटना में घायल बिहार के एक व्यक्ति ने बताया, “अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई. इस दौरान मैं गिर गया और मेरा हाथ टूट गया.” हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानें अफवाह को लेकर क्या कहा?

Mansa Devi Temple Stampede : रविवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह हादसा श्रावण माह के दौरान हुआ, जब हजारों श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड के इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. घटना से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. भगदड़ सुबह करीब 9 बजे मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों वाले रास्ते पर हुई. हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा, ‘’शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और लगभग 10 से 15 लोग घायल हुए हैं. जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया है.”

https://twitter.com/ANI/status/1949349394295431554

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के पीछे का क्या है कारण

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार, वास्तविक कारण जांच के बाद पता चलेगा. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, भगदड़ एक झूठी अफवाह से शुरू हुई.इसमें कहा गया कि बिजली का तार टूट गया है और करंट क्षेत्र में बह रहा है, जिससे लोग दहशत में आ गए. कुछ लोगों ने देखा कि किसी ने रास्ते में बिजली का तार टूटने की बात चिल्लाई, जिससे श्रद्धालुओं में डर फैल गया और भगदड़ मच गई. यह अफवाह सीढ़ियों पर मंदिर के पास फैली, जिससे श्रद्धालुओं में अचानक भगदड़ मच गई.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ, पुलिस और मेडिकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कर दिए. मुख्यमंत्री ने प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ की बहुत दुखद खबर मिली है. एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं.”

शिवालिक पहाड़ियों की ऊंचाई लगभग 500 फीट पर स्थित मनसा देवी मंदिर माता मनसा देवी को समर्पित है. यह हरिद्वार के पांच पवित्र स्थलों (पंच तीर्थ) में से एक है. 

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel