Elephant Played Cricket Viral Video: बारिश, क्रिकेट और गजराज – ये तीनों जब एक फ्रेम में आ जाएं, तो सोशल मीडिया पर तहलका मचना तय है! इन दिनों एक ऐसा ही मजेदार और दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक हाथी बारिश में कुछ युवाओं के साथ क्रिकेट खेलता नजर आ रहा है. और खास बात ये है कि हाथी बैटिंग कर रहा है – वो भी अपनी सूंड से! वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश की हल्की फुहारों के बीच एक हाथी बड़े मजे से बैट पकड़े खड़ा है और जैसे ही सामने से लड़का गेंद फेंकता है, गजराज पूरे जोश में बल्ला घुमाकर शानदार शॉट लगाता है. ये नजारा देखकर आस-पास मौजूद लोग भी हंस पड़ते हैं और वीडियो में खिलखिलाहट साफ सुनी जा सकती है.
हालांकि यह वीडियो कहां का है, इसकी पक्की जानकारी नहीं है. लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि यह भारत का ही कोई दृश्य है, जहां इंसान और जानवरों के बीच की दोस्ती अक्सर ऐसे ही दिल को छू जाती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @epic.insta.daily नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक हजारों लोग देख और पसंद कर चुके हैं.
यूजर्स बोले – IPL में बने ‘गजराज इलेवन’
वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कोई हाथी को “जंगल का धोनी” बता रहा है, तो किसी ने इसे “हाथी का हेलिकॉप्टर शॉट” कहा. एक यूजर ने लिखा, “अब IPL में ‘गजराज इलेवन’ की एंट्री होनी चाहिए”, तो दूसरे ने मजाकिया लहजे में लिखा, “गेंदबाज डर के मारे बॉल ही न फेंके!”