Encounter in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस अभियान में एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ शामिल हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने लिखा, “…अब तक एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. ऑपरेशन जारी है.”
चिनार कॉर्प्स ने बताया कि रातभर रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही. सतर्क जवानों ने सूझबूझ से जवाबी कार्रवाई की और घेरे को मजबूत किया. अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है.
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Encounter : उधमपुर में चार आतंकी छिपे हैं, खराब मौसम में भी जवान खोजने में जुटे
सात दिनों में तीसरी बड़ी मुठभेड़
ऑपरेशन अखाल पिछले सात दिनों में तीसरी बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत मार गिराया गया. मुठभेड़ मंगलवार रात कलसियां-गुलपुर इलाके में तब शुरू हुई जब भारतीय सुरक्षाबलों ने सीमा पार से आ रहे आतंकियों के एक ग्रुप को रोका. इसके बाद चली गोलीबारी में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए.
28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवन के पास जंगलों से घिरे लिडवास क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया गया था. मारे गए आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे.
मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान सुलैमान के रूप में हुई
गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान सुलैमान के रूप में हुई है, जो पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था, जबकि अन्य दो की पहचान अफगान और जिबरान के रूप में हुई है. ऑपरेशन में मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ सदस्य थे.