23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस में इंजीनियरिंग की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

Engineering Student Physical Assaulted: चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में एक इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

Engineering Student Physical Assaulted: चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस में आरोपियों ने पहले छात्रा के पुरुष दोस्त की पिटाई की और फिर यौन उत्पीड़न किया. घटना बुधवार की है. छात्रा अपने दोस्त के साथ कैंपस में खुले में बैठी थी. तभी दोनों आरोपी वहां पहुंचे और दोस्त को मारकर वहां से भगा दिया, फिर छात्रा को झाड़ियों में खींचकर ले गए और दुष्कर्म किया. पीड़ित छात्रा का पुरुष दोस्त भी इंजीनियरिंग का छात्र है.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रेटर चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय के अनुसार, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार विशेष टीमें बनाई है. इधर स्ट्डेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय महिला कल्याण महासंघ ने दुष्कर्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

पीड़िता इंजीनियरिंग दूसरे वर्ष की छात्रा है

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार जिस दुष्कर्म पीड़‍िता इंजीनियरिंग दूसरे वर्ष की छात्रा है. जो कैंपस में स्थित छात्रावास में ही रहती है. उसका पुरुष मित्र इंजीनियरिंग चौथे वर्ष का छात्र है.

यह भी पढ़ें: Dhanbad News : रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए निकला कैंडल मार्च

दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

Also Read: झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता की गुजरात में इलाज के दौरान मौत, आज पलामू पहुंचेगा शव

विपक्ष ने सरकार को घेरा

विपक्षी नेता पलानीस्वामी ने दुष्कर्म की घटना को बेहद शर्मनाक बताया. उन्होंने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहे हैं. वहीं तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं, क्योंकि पुलिस का इस्तेमाल विपक्ष को चुप कराने के लिए किया जा रहा है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel