27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ex-DGP Murder : गूगल सर्च करके पूर्व डीजीपी को मारा पत्नी ने, हुआ बड़ा खुलासा

Ex-DGP Murder : कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने शिकायत में आरोप लगाया कि पल्लवी पिछले एक सप्ताह से उनके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थीं. इसी वजह से उनके पिता बुआ के घर रहने चले गए थे. कार्तिकेश ने कहा कि दो दिन पहले उनकी छोटी बहन वहां गई और उन्हें घर लौटने के लिए मजबूर किया.

Ex-DGP Murder : कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के बारे में एक नई बात सामने आ रही है. इंडिया टुडे ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि उनकी पत्नी ने हत्या करने के पहले गूगल पर कुछ सर्च किया था. उसने गूगल से इस बारे में सवाल किया कि गर्दन के पास नसों और रक्त वाहिकाओं को काटने से मौत कैसे होती है? जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हत्या से पांच दिन पहले पत्नी पल्लवी इस बारे में जानकारी के लिए गूगल पर सर्च किया. ओम प्रकाश की रविवार शाम को बेंगलुरु में उनके आवास पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी.

पल्लवी और दंपति की बेटी कृति को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. बाद में पत्नी को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद पल्लवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि कृति को मानसिक मूल्यांकन के लिए निम्हान्स में भर्ती कराया गया.

पूर्व डीजीपी की हत्या क्यों की गई?

पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी पर उनके बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर कार्रवाई हुई. कार्तिकेश ने संदेह जताया कि उनकी मां और बहन ने मिलकर उनके पिता की हत्या की. जांच के दौरान जब पुलिस पल्लवी को घटनास्थल पर लेकर गई, तो उन्होंने मीडिया से कहा कि वह घरेलू हिंसा से परेशान थीं. इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया. मामला गंभीर होते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

कैसे की गई पूर्व डीजीपी की हत्या?

बिहार निवासी 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित अपने आवास में मृत पाए गए. उनका शव तीन मंजिला मकान के जमीन पर खून से लथपथ मिला. पुलिस सूत्रों के अनुसार, किसी तीखी नोकझोंक के बाद उनकी पत्नी पल्लवी ने उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और चाकू से हमला कर दिया. जलन के कारण ओम प्रकाश इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पल्लवी ने उन पर कई बार चाकू से वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel