24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

F-35 Fighter Jet: 21 दिन से खराब पड़ा 940 करोड़ का F-35 फाइटर जेट, खींचकर हैंगर ले जाने का वीडियो वायरल

F-35 Fighter Jet: 940 करोड़ा का एफ-35 फाइटर जेट पिछले 21 दिनों से खराब पड़ा है. ब्रिटिश रॉयल नेवी के इस विमान को 14 जून को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा था. तब से विमान सुरक्षित बेज पर खड़ा है. लड़ाकू विमान की मरम्मत के लिए ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम रविवार को केरल पहुंची.

F-35 Fighter Jet: तकनीकी समस्या के कारण लगभग एक महीने से यहां फंसे ब्रिटिश रॉयल नेवी के एफ-35 लड़ाकू विमान को रविवार को मरम्मत के लिए निर्धारित स्थान पर शिफ्ट किया गया. मरम्मत करने के लिए विशेष रूप से आई ब्रिटिश इंजीनियर की टीम खामी का आकलन करेगी.

विमान को एमआरओ ले जाया गया

हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि लड़ाकू विमान को एमआरओ में ले जाया गया है. ब्रिटिश उच्चायोग के मुताबिक, ‘‘ब्रिटेन भारतीय अधिकारियों और हवाईअड्डा टीम के निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए बहुत आभारी है.’’ इस विमान की कीमत लगभग 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर है जिसे दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है.

ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स एयरबस ने भरी उड़ान

ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स एयरबस ए400एम एटलस ने तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी, और अपने पीछे तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम को तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एफ-35 लड़ाकू विमान का आकलन करने के लिए छोड़ दिया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel