27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी के नाम से फर्जी अकाउंट्स वायरल, झूठ फैलाने की कोशिश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के नामों का गलत इस्तेमाल कर नकली अकाउंट बनाए गए हैं. इसकी मदद से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष से जुड़ी गलत खबरों को फैलाया जा रहा है.

Fact Check: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले चार दिनों से लगातार संघर्ष जारी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी अकाउंट्स द्वारा लगातार फेक खबरों और वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी, जो कि ऑपरेशन सिंदूर का एक अहम हिस्सा हैं, इनके नामों का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाने की कोशिश की गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दोनों के नामों का गलत इस्तेमाल कर नकली अकाउंट बनाए गए हैं, जिससे साधारण आदमी के लिए यह बताना मुश्किल है कि कौन सा असली है और कौन सा नकली है. इन दोनों अकाउंट्स के बारे में पता चलने के बाद PIB ने इसकी जांच की, जिसमें पता चला कि ये दोनों फर्जी हैं. इन दोनों अकाउंट्स में हमलों को लेकर गलत जानकारियां दी जा रही थीं. इन फेक अकाउंट्स का उद्देश्य लोगों के बीच डर का माहौल बनाना है. सरकार की तरफ से बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं कि सोशल मीडिया का सावधानी से इस्तेमाल करें और फैलाई जा रही हर एक खबर पर विश्वास करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर करें.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम का समझौता हुआ था. लेकिन पाकिस्तान ने समझौते पर सहमति जताने के कुछ घंटों बाद ही इसका उल्लंघन कर दिया. जिसके बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई और 11 मई को IAF द्वारा बयान जारी कर बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है.

यह भी पढ़े: India Pakistan War: सचिन पायलट का बड़ा बयान, ‘पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है, 1994 वाली संसद की प्रस्ताव फिर दोहराएं

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel