27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check : अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया? जानें सच्चाई

Fact Check : पीआईबी ने अमेरिकी संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष की प्रेस ब्रीफिंग का हवाला दिया. इसमें अमेरिकी विमानों द्वारा अपनाए गए रूट के बारे में विस्तार से बताया गया था. PIB Fact Checks में वायरल हो रही एक खबर को फर्जी करार दिया गया है. जानें कौन सी खबर हो रही थी सोशल मीडिया पर वायरल?

Fact Check : ईरान के हमले को लेकर एक खबर विवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इसका भारत की सरकार ने खंडन किया. दरअसल, सरकार ने उन रिपोर्टों का स्पष्ट रूप से खंडन किया कि जिसमें कहा था रहा था, अमेरिकी सेना ने ईरान के खिलाफ ऑपरेशन मिडनाइट हैमर को अंजाम देने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु साइट्स (फोर्डो, नतांज और एस्फाहान) पर हमला किया था.

पीआईबी फैक्ट चेक में फेक निकली खबर

एक आधिकारिक बयान में, प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने दावों को “फर्जी” बताया. पीआईबी की ओर से साफ कहा गया, “ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया गया था.” यह बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार को कई एक्स यूजर्स ने दावा किया था कि अमेरिका ने ईरान पर हमला करने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया. पीआईबी ने अमेरिकी संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन की प्रेस ब्रीफिंग का हवाला दिया. इसमें उन्होंने अमेरिकी विमानों द्वारा अपनाए गए ऑप्शनल रूट के बारे में विस्तार से बताया था.

यह भी पढ़ें : Syria Suicide Attack : दमिश्क के चर्च में घुसा आतंकी, पहले की गोलीबारी, फिर खुद को उड़ा लिया, 20 की मौत

सरकार की फैक्ट चेक यूनिट ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें कहा गया, “कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया है कि ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान ईरान के खिलाफ विमान लॉन्च करने के लिए अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया गया था. यह दावा फर्जी है. ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया गया था. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन ने अमेरिकी विमानों द्वारा इस्तेमाल किए गए रूट के बारे में बताया.”

ऑपरेशन मिडनाइट हैमर क्या है?

डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख संवर्धन केंद्रों (फोर्डो, नतांज और एस्फाहान) पर हमला किया है, उन्होंने इस हमले को ‘शानदार सैन्य सफलता’ बताया. ईरान-इजरायल संघर्ष में सीधे हस्तक्षेप करने के अमेरिका के कदम ने मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा दिया है. ऑपरेशन के दौरान, दो जगहों पर बंकर-बस्टर बम गिराने के लिए बी-2 स्टील्थ बमवर्षकों का उपयोग किया गया. इस्फहान परमाणु साइट पर टॉमहॉक मिसाइलें गिराई गईं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel