23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: क्या 19 अप्रैल को होने वाला है लोकसभा चुनाव, जानिए इस दावे में है कितनी सच्चाई

Fact Check: लोकसभा चुनाव की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 19 अप्रैल को चुनाव है. हालांकि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. बीजेपी कांग्रेस समेत कुछ और दलों ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. इस बीच एक खबर जोर-शोर से सोशल मीडिया पर आ रही है कि अगले महीने यानी अप्रैल की 19 तारीख को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. यह मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 19 अप्रैल को होंगे. ऐसे में आइये पता करते हैं कि वायरल हो रहे मैसेज में कितनी सच्चाई है.

क्या 19 अप्रैल को होंगे लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि चुनाव 19 अप्रैल 2024 को होंगे. मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट 22 मई को आ जाएंगे. 30 मई को केंद्र में सरकार बन जाएगी. वायरल मैसेज में यह भी बताया जा रहा है कि 12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और नामांकन 28 मार्च से शुरू होगा. लेकिन क्या इस वायरल मैसेज में सच्चाई है.

क्या है सच्चाई वायरल मैसेज की

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर वायरल हो रहे इस मैसेज को चुनाव आयोग ने फर्जी करार दिया है. चुनाव आयोग साफ कर दिया है कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक हैं. आयोग ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई भी शेड्यूल जारी नहीं किए गए हैं.

राजनीतिक दल कर रहे हैं चुनाव की तैयारी

लोकसभा चुनाव अब बेहद पास आ गया है. हालांकि चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारी कर रहे है. इसी कड़ी बीते दिनों बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. अब आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस  और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात सीटों के लिए सीट शेयरिंग पर समझौता करते हुए चार और तीन के रेशियों से बंटवारा किया था. यानी चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.

Also Read: Congress: कांग्रेस को ITAT से लगा जोर का झटका, बैंक खातों पर कार्रवाई रोकने की याचिका हुई खारिज

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel