23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: सदन में पीएम मोदी अल्पमत में, गिर जाएगी NDA सरकार? जानें वायरल मैसेज का सच

Fact Check: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार को लेकर सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि सदन में मोदी सरकार अल्पमत में आ गई है. तो आइये वायरल मैसेज की पड़ताल की जाए.

Fact Check: केंद्र सरकार और पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पमत में आ गए हैं, जिससे केंद्र सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है. मैजेस यूट्यूब वीडियो के जरिए फैलाया जा रहा है. 4PMNewsNetwork नाम के यूट्यूब चैनल में दावा किया जा रहा है कि एनडीए गठबंधन के दो नेता इंडिया गठबंधन के समर्थन में खड़े हो गए हैं, जिससे सरकार पर खतरा मंडराने लगा है.

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा है दावा

4PMNewsNetwork यूट्यूब चैनल के थंबनेल में दावा किया गया है कि सदन में पीएम मोदी अल्पमत में आ गए हैं, केंद्र सरकार गिर सकती है. दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने इंडिया गठबंधन के साथ खड़े हो गए. जिससे सरकार गिरने की स्थिति में पहुंच गई है.

क्या है वायरल मैसेज का सच?

मोदी सरकार को लेकर किए जा रहे दावे को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने जांच-पड़ताल की और पूर सच्चाई बताई. पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक एक्स अकाउंट में वायरल मैसेज को शेयर किया गया और बताया कि मोदी सरकार को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से फर्जी हैं. वायरल मैसेज में कोई भी सच्चाई नहीं है. पीआईबी ने पोस्ट कर बताया कि सदन में पीएम मोदी के अल्पमत में आने का दावा फर्जी है. पीआईबी ने ऐसे फर्जी मैसेज और दावे से सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही लोगों से आग्रह किया गया है कि ऐसे कोई भी संदिग्ध जानकारी अगर आपतक पहुंचती है, तो उसका स्नैपशॉट पीआईबी को भेजें, जिससे वायरल मैसेज की सच्चाई सबके सामने आ सके. पीआईबी की टीम ने मैसेज भेजने के लिए मोबाइल नंबर भी शेयर किया है.

Also Read: President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तिमोर लेस्ते के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

वायनाड भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का पीएम मोदी ने किया दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel