23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल रैली के वीडियो से छेड़छाड़, भीड़ का अभिवादन कर रहे थे पीएम

Fact Check : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी हाथ हिला रहे हैं, लेकिन सामने भीड़ ही नहीं है. पूछा जा रहा है- भीड़ कहां है. क्या है इसका सच?

Fact Check by Vishvas न्यूज, Published by प्रभात खबर (prabhatkhabar.com)

Fact Check|PM Narendra Modi Rally|सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है. इसमें पीएम मोदी को कथित रूप से खाली मैदान की ओर हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है. इस क्लिप को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि मैदान में जनता नहीं है, फिर भी पीएम मोदी हाथ हिला रहे हैं.

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल क्लिप की जांच की. पता चला कि इसके साथ छेड़छाड़ करके इसमें से भीड़ को हटा दिया है. जबकि असली वीडियो में भीड़ को साफ देखा जा सकता है. जांच में पता चला कि पश्चिम बंगाल से जुड़े इस वीडियो को एडिट करके पीएम मोदी के खिलाफ इस्‍तेमाल किया जा रहा है. जांच में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई.

क्‍या हो रहा है वायरल

इंस्‍टाग्राम हैंडल ने jagdishdhakadpatel ने 5 दिसंबर को एक वीडियो क्लिप को पोस्‍ट करते हुए लिखा कि पब्लिक किधर है. हालांकि, यह पोस्ट अब इंस्टाग्राम पर उपलब्ध नहीं है.

Fact Check Pm Modi Rally
Fact check : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल रैली के वीडियो से छेड़छाड़, भीड़ का अभिवादन कर रहे थे पीएम 3

इस क्लिप में पीएम मोदी को खाली मैदान में हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है. वायरल पोस्‍ट को दूसरे यूजर्स भी समान दावे के साथ वायरल कर रहे हैं. पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Also Read

BJP की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी के पुराने Video को झारखंड चुनाव में किया गया Viral

Fact Check: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन झामुमो में वापसी करने वाले हैं? Viral Video का क्या है सच

Fact Check: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन झामुमो में वापसी करने वाले हैं? Viral Video का क्या है सच

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल क्लिप के बारे में ज्‍यादा जानकारी जुटाने के लिए सबसे पहले इसे स्‍कैन किया. इस क्लिप में एक फिल्‍मी सॉन्‍ग को जोड़कर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया गया है. विश्‍वास न्‍यूज ने क्लिप के कई कीफ्रेम्‍स निकाले. फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया. असली वीडियो हमें बीजेपी के एक्‍स हैंडल के अलावा कई यूट्यूब चैनलों पर भी मिले. बीजेपी के एक्‍स हैंडल पर इस वीडियो को एक अप्रैल 2021 को पोस्‍ट करते हुए बंगाल के जयनगर का बताया गया. ऑरिजिनल वीडियो को नीचे देखा जा सकता है.

सर्च के दौरान हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक अप्रैल 2021 को लाइव किया गया वीडियो मिला. इसमें पीएम मोदी को बंगाल के जयनगर में रैली को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में भी पीएम मोदी ने वैसे ही कपड़े और दुपट्टा पहना हुआ है, जैसा कि वायरल क्लिप में. इससे स्‍पष्‍ट हो गया कि पीएम मोदी की तीन साल पहले हुए रैली से जुड़े वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके अब फिर से झूठ फैलाया जा रहा है.

निष्‍कर्ष : पड़ताल में वायरल क्लिप फर्जी साबित हुई. असली वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी मैदान के दूसरी ओर खड़ी भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे. 3 साल पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक विश्वास न्यूज ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को एडीट करके पुनर्प्रकाशित किया है.)

Also Read

Fact Check: जया किशोरी बनना चाहतीं थीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस? केआरके का दावा कितना सही, जानें

Fact Check: प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के लिए केरल में गोवंश की बलि, दावे में कितना है दम?

Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?

BJP की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी के पुराने Video को झारखंड चुनाव में किया गया Viral

अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के कार्यक्रम में किया राहुल गांधी को नजरअंदाज, क्या है Viral Video का सच

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel