23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व पर्यावरण समिट में सम्मानित हुए चर्चित पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत

वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं चर्चित पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को इनवायरमेंटल एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है. बीते दिन गलगोटिया यूनीवर्सिटी में आयोजित वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट में उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

ग्रेटर नोएडा. वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं चर्चित पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को इनवायरमेंटल एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है. बीते दिन गलगोटिया यूनीवर्सिटी में आयोजित वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट में उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जानकारी हो कि ज्ञानेन्द्र रावत को यह सम्मान बीते दशकों में उनके द्वारा किये गये पर्यावरण संरक्षण हेतु दिया गया है.

महती योगदान के लिए प्रख्यात पर्यावरणविद पद्म विभूषण डा० अनिल प्रकाश जोशी, पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह, पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय, गलगोटिया यूनीवर्सिटी के कुलपति प्रो० मल्लिकार्जुन बाबू, नमामि गंगे के महानिदेशक श्री अशोक कुमार आई ए एस व मालदीव के पर्यावरणवेत्ता डा० अमजद अहमद व ईसडीए के अध्यक्ष/ महासचिव डा० जितेन्द्र नागर ने अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को सम्मानित किया.

इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के जनक श्री चंडी प्रसाद भट्ट, वाशिंगटन से आये ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष पर्यावरण विशेषज्ञ डा० मारकण्डेय राय, बंकर मैन के नाम से विख्यात सी ओ 2 रिमूवल सिस्टम के विशेषज्ञ मेजर जनरल डॉ० श्री पाल, सेंटर फार इनवायरमेंट स्टडीज, अन्ना यूनीवर्सिटी चेन्नई के प्रमुख प्रो० एस० गनपथी वैंकट सुब्रहमणियम, गलगोटिया यूनीवर्सिटी की प्रशासनिक प्रमुख डा० अनुराधा गलगोटिया व प्रो वाइस चांसलर आईईईई व सीएसई के सद्स्य प्रो० अवधेश कुमार सहित देश-विदेश के असंख्य पर्यावरणविदों, पर्यावरण विज्ञानियों व पर्यावरण विज्ञान के शोधार्थियों की मौजूदगी प्रमुख रूप से उल्लेखनीय थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel