23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Farmer Protest Call Punjab Bandh On December 30: किसानों ने साल के आखिरी दिन यानी 30 दिसंबर को बड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया है. जिसमें सड़क यातायात से लेकर रेल सेवा भी ठप करने की घोषणा की गई है.

Farmer Call Punjab Bandh On December 30: किसानों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है. खनौरी बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी-पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रहेगा. हमें कई यूनियनों और समूहों से समर्थन मिला है. इस दिन पंजाब सरकार और निजी कार्यालय दोनों बंद रहेंगे. 30 दिसंबर को रेल आवाजाही और सड़क यातायात भी बंद रहेगा.”

Punjab Bandh: मेडिकल सेवाएं जैसी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी

30 दिसंबर को किसानों द्वारा बुलाए गए पंजाब बंद पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “मेडिकल सेवाएं जैसी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, एयरपोर्ट पर यात्रियों को नहीं रोका जाएगा, शादी-ब्याह के वाहनों को भी नहीं रोका जाएगा. इसके अलावा, उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा देने की भी अनुमति दी जाएगी. हम पूरे पंजाब, खासकर युवाओं से आग्रह करते हैं कि वे मंच द्वारा तय किए गए निर्णय का पालन करें.”

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 20 दिनों से आमरण अनशन पर हैं किसान नेता दल्लेवाल, SC ने पंजाब सरकार को किया आगाह

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel