23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों का ‘दिल्ली चलो मार्च’ 12 बजे से, शंभू बॉर्डर पर डटे, बैरिकेडिंग कर कांटेदार तार बिछाए गए

Farmers Protest : एमएसपी पर कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों के समर्थन में किसानों का दिल्ली चलो मार्च आज होना है.

Farmers Protest : किसानों का ‘दिल्ली चलो’मार्च आज आयोजित किया जाना है, जिसे लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ को लेकर मौके पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है, ताकि किसानों आगे बढ़ने से रोका जाए.

रविवार को दोपहर 12 बजे किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना होने की घोषणा की गई थी. इस संबंध में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को मीडिया को जानकारी दी थी. संभावना है कि हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली रवाना होने वाले हैं.

किसानों ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

किसान नेता सरवन सिंह ने शनिवार को केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया और कहा कि सरकार ने किसानों पर अत्याचार किया है.वे किसानों को एमएसपी भी नहीं दे रही है और केंद्रीय मंत्री संसद में झूठ बोल रहे थे. किसान सरकार की नीयत को समझ चुके हैं और इसलिए वे राजधानी में प्रदर्शन करेंगे.

शंभू बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग

किसानों के दिल्ली चलो मार्च को देखते हुए रविवार सुबह से ही शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. हालांकि किसानों ने शुक्रवार को बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की और पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. किसानों को रोकने के लिए र्डर पर कांटे बिछाए जा रहे हैं.

एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं किसान

किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है, उनकी प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं-
-एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग

  • कीमत स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार तय की जाए.
    -किसानों की कर्ज माफी की मांग
    -आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा देने की मांग
Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel