24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली के रामलीला मैदान में डटे 20 से 30 हजार किसान, मांगों को लेकर कर रहे ‘किसान गर्जना रैली’

आज यानी सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय किसान संघ की ओर से किसान गर्जना रैली का आयोजन किया जा रहा है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देश भर से किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में जमा हो रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसान आंदोलन के कारण कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकती है.

दिल्ली में एक बार फिर देश के कई हिस्सों से किसानों का जुटान हो रहा है. यहां रामलीला मैदान में आज ‘किसान गर्जना’ विरोध मार्च का आयोजन किया जा रहा है. विरोध मार्च को लेकर यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. दरअसल किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) की ओर से रैली का आयोजन किया गया है.

किसानों की स्थिति में सुधार की मांग: बता दें, भारतीय किसान संघ (बीकेएस, BKS) की ओर से आयोजित किसान गर्जना विरोध मार्च में शामिल किसान अपनी स्थिति में सुधार के साथ-साथ कई और मांगों को लेकर दिल्ली में जमा हो रहे हैं. विभिन्न राज्यों से आये किसान रामलीला मैदान से किसान गर्जना विरोध मार्च का आगाज करेंगे. संगठन का कहना है कि आज 40 से 50 हजार की संख्या में किसान दिल्ली आ सकते है.

किसान कर रहे हैं कई मांग: गौरतलब है कि भारतीय किसान संगठन (बीकेएस) की मांग है कि केंद्र सरकार कृषि उपज पर जीएसटी न लगाएं. यानी सभी उपज को केन्द्र सरकार जीएसटी फ्री कर दे. इसके अलावा किसानों को मिलने वाला पीएम किसान सम्मान निधि की रकम को खेती में बढ़ रहे लागत के अनुसार बढ़ा दिया जाये. किसानों की मांग है कि अनाज में उन्हें सब्सिडी मिले. साथ ही किसानों को डीबीटी के तहत आर्थिक सहायता दी जाए.

किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई जाए: किसानों की मांग है कि केन्द्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाये. भारतीय किसान संगठन का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाये. अभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख रुपये दिये जाते हैं. इसके अलावा भी किसान कई और मांगों के समर्थन मे रैली का आयोजन कर रहे हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: वहीं, दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय किसान संगठन की ओर से आयोजित मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकती है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोल चक्कर से हमदर्द चौक, भवभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक में ट्रैफिक डायवर्ट किए जाएंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Jodhpur Cylinder Blast: मृतकों के आश्रितों को 17 लाख मुआवजा, संविदा पर मिलेगी नौकरी

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel