24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Farmers Protest : शंभू बॉर्डर पर बवाल शुरू, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, धुआं-धुआं हुआ इलाका

Farmers Protest : किसानों का एक ग्रुप दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश कर रहा है. इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

Farmers Protest : किसान दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले 8 महीने से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान संगठन राजधानी में प्रवेश करने पर अड़ गए हैं. किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इन्हें रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से पहरेदारी की जा रही है. इस बीच अंबाला जिले में स्कूल को बंद रखने का फैसला किया गया है. 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.

बैरिकेड तोड़ने का कोई इरादा नहीं : सरवन सिंह पंधेर

इससे पहले सुबह किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी. इस बीच, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा, ”केंद्र और राज्य सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि किसानों के ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर बढ़ने से समस्या उत्पन्न हो सकती है. 100 किसानों का एक ग्रुप शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की ओर बढ़ेगा. हमारा बैरिकेड तोड़ने का कोई इरादा नहीं है. हमें उम्मीद है कि सरकार हमें दिल्ली की ओर बढ़ने की अनुमति देगी. किसानों की ओर से बातचीत के दरवाजे खुले हैं.”

Read Also : Farmer Protest : बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़े किसान, कंटेनर पर चढ़कर प्रदर्शन शुरू, देखें वीडियो

कानून व्यवस्था का हवाला दिया गया किसानों को

अंबाला (हरियाणा) के डीसी ने किसान नेताओं को पत्र लिखा है. इसमें कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली कूच को स्थगित करने की अपील की गई है. पत्र में कहा गया है कि अंबाला में पहले से बीएनएस की धारा 163 लागू है. बिना दिल्ली पुलिस की अनुमति के किसानों को राजधानी में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.

अंबाला जिले में स्कूल बंद

किसानों के विरोध-प्रदर्शन और अंबाला जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel