23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना से बहुत डरने की जरूरत नहीं, अबतक मरने वालों में 73 प्रतिशत दूसरी बीमारी से थे पीड़ित

fatality rate due to covid 19 No need to fear Corona virus 73 percent of who died suffering from another disease : देश में कोरोना का आंकड़ा दो लाख सात हजार छह सौ पंद्रह हो गया है, जिसमें से एक लाख एक हजार चार सौ 97 एक्टिव केस है. देश में मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार आठ सौ पंद्रह है. पिछले पंद्रह दिनों में देश में कोरोना का आंकड़ा डरावने अंदाज में ऊपर चढ़ा है. लेकिन एक ही बात संतोषप्रद है कि अब देश में जो मौत हुई है, उसमें से 73 प्रतिशत किसी ना किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना का आंकड़ा दो लाख सात हजार छह सौ पंद्रह हो गया है, जिसमें से एक लाख एक हजार चार सौ 97 एक्टिव केस है. देश में मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार आठ सौ पंद्रह है. पिछले पंद्रह दिनों में देश में कोरोना का आंकड़ा डरावने अंदाज में ऊपर चढ़ा है. लेकिन एक ही बात संतोषप्रद है कि अब देश में जो मौत हुई है, उसमें से 73 प्रतिशत किसी ना किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया कि देश में कोरोना से मृत्युदर काफी कम है. देश में मात्र 2.82 प्रतिशत लोगों की ही मौत कोरोना से हुई है. आईसीएमआर का कहना है कि देश में कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए कई प्रयास हुए हैं. चलिए अब बात मृत्यु की करते हैं.

देश में 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों की जनसंख्या पूरी आबादी का 10 प्रतिशत है और कोरोना वायरस के कारण जो मौत हुई है उसका 50 प्रतिशत इसी आबादी में से है. यानी कि कोरोना से मरने वालों में से 50 प्रतिशत 60 साल से अधिक के हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि देश में कोरोना से जितनी मौत हुई है, उसमें से 73 प्रतिशत किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे. देश की जनसंख्या का आठ प्रतिशत 60 से 74 साल के लोग हैं और ये कोरोना से होने वाली मौत का 38 प्रतिशत हैं. जबकि 74 साल से अधिक के लोगों में कोरोना से 12 प्रतिशत मौत हुई है.

देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है, जो सिर्फ कोरोना से पीड़ित हुए और उनकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी दावा किया है कि देश में जो कोरोना पीड़ित हैं उनमें से मात्र दो प्रतिशत मरीजों को ही वेंटिलेटर की जरूरत होती है, बाकी मरीज ओरल मेडिसीन और पौष्टिक आहार से ही ठीक हो जाते हैं.

इसलिए कोरोना से डरने की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हम इस बीमारी को रोकने में सक्षम हैं और बहुत हद तक सफल भी रहे हैं. विश्व में प्रति एक लाख लोगों पर मृत्यु दर 4.9 प्रतिशत है, जबकि भारत में यह आंकड़ा 0.41 प्रतिशत है.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel