24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fighter Jet Crash: हरियाणा में बड़ा हादसा, एयरफोर्स का फाइटर प्लेन जैगुआर क्रैश, वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

Fighter Jet Crash: हरियाणा के बालदवाला गांव में वायुसेना के एक फाइटर जेट जैगुआर क्रैश हो गया है. हादसा इतना भीषण था कि फाइटर प्लेन टुकड़ों में बंट गया. वहीं एयरफोर्स ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Fighter Jet Crash: हरियाणा में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में सिस्टम में खराबी आने के कारण फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर ले गया. हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे के बाद फाइटर प्लेन का पायलट पैराशूट के सहारे सुरक्षित नीचे उतरने में कामयाब रहा.

टुकड़ों में बंट गया विमान

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि विमान हादसे के बाद टुकड़ों में बंट गया. दूर-दूर तक विमान के टुकड़े बिखर गए.. बताया जा रहा है कि हादसा इतना खौफनाक था कि विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए, और इसके टुकड़े दूर तक बिखरे नजर आए. वायुसेना की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर हादसे की जानकारी दी गई है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

सुरक्षित है पायलट

भारतीय वायुसेना ने बताया कि पायलट सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि पायलट विमान को जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर मैदान में ले गया और इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. घटना के बाद अंबाला एयरबेस के अधिकारी, हरियाणा पुलिस और अन्य सैन्यकर्मी ने घटनास्थल का दौर किया. बताया जा रहा है कि सिस्टम में खराबी आने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel