27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेना पर वेब सीरीज और फिल्म का प्रसारण अब नहीं होगा आसान, रक्षा मंत्रालय से लेनी होगी NOC

भारतीय सेना पर बनने वाली वेब सीरीज और फिल्मों का प्रसारण अब आसान नहीं होगा. अब सेना पर बनने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के प्रसारण के लिए रक्षा मंत्रालय से एनओसी लेना अनिवार्य होगा

भारतीय सेना पर बनने वाली वेब सीरीज और फिल्मों का प्रसारण अब आसान नहीं होगा. अब सेना पर बनने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के प्रसारण के लिए रक्षा मंत्रालय से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेना अनिवार्य होगा. दरअसल, रक्षा मंत्रालय को भारतीय सेना के जवानों और सैन्य वर्दी के अपमानजनक तरीके से फिल्म और वेब सीरीज में पेश करने को लेकर काफी शिकायतें मिलीं है.

इन शिकायतों को रक्षा मंत्रालय ने काफी गंभीरता से लिया और औपचारिक रूप से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ( सेंसर बोर्ड) और सूचना और प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि भारतीय सेना पर बनाई गई फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज के प्रसारण से पहले रक्षा मंत्रालय से एनओसी प्राप्त करना अनिवार्य कर दें. ऐसे में अब बिना एनओसी हासिल किये भारतीय सेना पर बनाई गई फिल्मों का प्रसारण नहीं होगा.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह कार्रवाई उन घटनाओं को रोकने के लिए किया जा रहा है, जो सेना और रक्षा बलों की छवि को बिगाड़ते हैं. रक्षा कर्मियों और देश के बलिदानी वीरों की भावनाओं को आहत करते हैं. इन फिल्मों और वेब सीरीज में कई बार ऐसी घटनाओं को दिखा दिया जा रहा है, जिसका वास्तविकता से कोई मतलब नही होता.

रक्षा मंत्रालय को जो शिकायत मिली है, उसमें कहा गया है कि एएलटी बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज कोड M और जी-5 की एक्सएक्सएक्स अनसेंसर्ड (सीज़न -2) जैसी सीरीज में सेना को लेकर कुछ ऐसे दृश्यों को फिल्माया गया है, जिसका वास्तविकता से कुछ लेना देना नहीं है.

इसके अलावा, सेना के जो सीन इन सीरीज में दिखाए गए हैं, वह सशस्त्र बलों की छवि भी खराब कर रहे हैं. इतना ही नहीं, एएलटी बालाजी के खिलाफ पूर्व सैनिकों के संगठनों ने भी एफआईआर दर्ज किया है. ये सीरीज निर्माता और ओटीटी मंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं.

Post by : Amlesh Nandan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel