23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: तिरुपति के गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास लगी भीषण आग, देखें वीडियो

Tirupati: तिरुपति जिले के प्रसिद्ध श्री गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास बुधवार की रात एक भीषण आग लग गई, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मीलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंची और आग पर काबु पाया .पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए है.

Tirupati: तिरुपति जिले के प्रसिद्ध श्री गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास बुधवार की रात एक भीषण आग लग गई, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मीलने पर दमकलकर्मी  मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.  फिलहाल, किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है.  राहत कार्य  अभी जारी है.

इसके अलावा तिरुपति टायर वर्क्स में 3 जुलाई को आग लग गई. घटना सुबह के 4:30 बजे हुई जब सब सो रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही 3 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरुआती कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी. फिलहाल, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

दुकान में रखे टायर जलकर राख हो गए

आग लगने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि दुकान में रखे टायर पूरी तरह से जल गए हैं. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उपायों की समीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़े: CM Rekha Gupta Bungalow : बंगले पर बवाल! दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का मायामहल

यह भी पढ़े: Prithviraj Chauhan On Tharoor: शशि थरूर के साथ क्या होगा? समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel