27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fire in Bus : ब्रिज पर दौड़ती रही यात्रियों से भरी “द बर्निंग बस”

Fire in Bus : जान बचाने को कोई खिड़की से कूदा तो कोई गेट से बाहर निकला. लक्जरी बस बाबूघाट से अन्य राज्य के लिए यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी. विद्यासागर सेतु पर पहुंचते हीं पिछले चक्के में आग लग गई. अनजान चालक बस दौड़ाता रहा.

कोलकाता से विकास की रिपोर्ट
Fire in Bus : सेकंड हुगली ब्रिज पर यात्रियों से भरी एक लक्जरी बस में गुरुवार रात 10 बजे के करीब अचानक आग लग गई. इस बात से अनजान चालक आग लगे हालात में बस को दौड़ाता रहा. आसपास से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों ने शोर मचाकर बस चालक को बस में आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद बस को ब्रिज के एक छोर पर रोका गया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई.

इधर, बस में आग लगने की बात सुनकर अंदर मौजूद यात्री डर गए. कोई यात्री बस की खिड़की से बाहर निकला, कोई कूद कर गेट से बाहर निकला. इसी बीच अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला. दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए.

बस के बाईं ओर के चक्के में लगी आग

प्राथमिक जांच में पता चला कि बस के बाईं ओर के चक्के में किसी तरह आग लग गई थी. इधर, सामने दाहिने ओर बैठे चालक को इसकी भनक नहीं लगी, जिसके कारण काफी दूर तक आग लगे हालत में वह बस ड्राइव करता रहा. वहीं बस में यात्रियों का सामान होने के साथ छत पर अन्य माल मौजूद था, इसके अलावा ब्रिज पर तेज हवा चलने के कारण आग काफी तेजी से फैलने लगी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है. सुरक्षित बचाए गए यात्री काफी देर तक डरे हुए थे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel