23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश का पहला हिंदू गांव कहां बनेगा? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रख दी आधारशिला

First Hindu Village of India : देश का पहला हिंदू गांव कहां बनने जा रहा है? इस सवाल का जवाब आइए आपको बताते हैं. यह गांव बागेश्वर धाम (गढ़ा) में बनने जा रहा है. इस हिंदू ग्राम में करीब 1,000 परिवारों को बसाया जाएगा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसकी आधारशिला रखी है.

First Hindu Village of India :  देश का पहला हिंदू गांव बनने जा रहा है. दरअसल, ​मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐसे गांव की आधारशिला रखी है. उन्होंने देश के पहले ‘हिंदू ग्राम’ की आधारशिला रखी जो अगले दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा. इस हिंदू ग्राम में लगभग 1,000 परिवारों को बसाने की योजना पर काम किया जा रहा है.

बागेश्वर धाम (गढ़ा) में ऐसा गांव बनाया जाएगा. बागेश्वर धाम जनसेवा समिति सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी. इस पर वे अपने घरों का निर्माण कर सकेंगे. शुरुआती चरण में, पहले ही दिन दो परिवारों ने यहां बसने की सहमति दी और जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके अलावा, लगभग 50 लोग इस हिंदू ग्राम में घर बनाने के लिए सहमति जताते नजर आए.

गांव सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में करेगा मदद: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस अवसर पर कहा कि यह गांव सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और हिंदू संस्कृति के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने में मदद करेगा.

गांव के लोगों को मिलेगी खास सुविधा

बागेश्वर धाम में बनने वाला यह हिंदू ग्राम धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र होगा. यहां मंदिर, गौशाला, यज्ञशाला और संस्कृत विद्यालय जैसी सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जिससे यहां रहने वाले लोगों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें : इधर वक्फ बिल पास, उधर JDU में बवाल! कासिम अंसारी ने छोड़ी पार्टी, सीएम को भेजा इस्तीफा 

धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

स्थानीय प्रशासन और समाज के विभिन्न वर्गों ने इस पहल का स्वागत किया है. उनका मानना है कि यह गांव क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यही नहीं इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. बागेश्वर धाम में बनने वाला यह हिंदू ग्राम न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक भी बनेगा. यह पहल देश में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel