24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली बार बने विधायक और BJP ने बना दिया सीएम, जानें कौन-कौन है इसमें शामिल

BJP First Time MLA CM: बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में कई राज्यों में सीएम के तौर पर चौंकाने वाले नाम दिए हैं. आइए आज आपको ऐसे चेहरों के बारे में बताते हैं जो पहली बार विधायक बनते ही सीएम बने.

BJP First Time MLA CM: दिल्ली में हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी रेखा गुप्ता को सौंपी है. रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं. बीजेपी का ट्रेंड रहा है कि पिछले कुछ वर्षों में पार्टी ने की प्रदेशों में चौकने वाले नाम आगे किए है. की राज्यों में पहली बार जीतकर आने वाले विधायकों को पिउरे प्रदेश की जिम्मेदारी भी दी है. इस सूची में मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान, हरियाणा गुजरात और अब दिल्ली भी शामिल है.

पहली बार बने विधायक और पार्टी ने बना दिया सीएम

रेखा गुप्ता का नाम उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्हें पहली बार विधायक बनने के साथ ही मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई. इसके पहले, भाजपा ने कई अन्य राज्यों में भी पहली बार विधायक बने नेताओं को मुख्यमंत्री के रूप में चुना है, जिनमें हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, त्रिपुरा के बिप्लव कुमार देब, गुजरात के भूपेंद्र पटेल और राजस्थान के भजनलाल शर्मा के नाम शामिल हैं. ये सभी ऐसे सीएम हैं जिनको पार्टी ने पहली बार विधायक बनने पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. दिल्ली में भी इस बार चौकाने वाले नाम भी सामने आए थे.

नए चेहरों को मौका देती है बीजेपी

दिल्ली में सत्ता की कमान रेखा गुप्ता को सौंपने के साथ भाजपा ने एक बार फिर यह साबित किया है कि पार्टी न केवल पुराने और अनुभवी नेताओं पर भरोसा करती है, बल्कि नए चेहरों को भी मौका देती है. दिल्ली में इस बदलाव के बाद रेखा गुप्ता ने कहा, “यह मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है और मैं दिल्ली की जनता की सेवा करने के लिए पूरी तरह समर्पित हूं.”

यह भी पढ़ें.. ब्राह्मण, राजपूत और वैश्य.. जानें BJP शासित राज्यों में किस जाति के कितने सीएम!

यह भी पढ़ें.. CM Rekha Gupta : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता एक्टिव, इन अधिकारियों की बुलाई बैठक

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel