Video : इजरायल के साथ संघर्ष के बीच ईरान से अर्मेनिया लाए गए 100 से अधिक भारतीय छात्रों को लेकर एक विमान भारत के ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत गुरुवार तड़के दिल्ली में उतरा. बढ़ते संघर्ष के बीच ‘ऑपरेशन सिंधु’ चलाया जा रहा है. इसके तहत भारतीय दूतावास द्वारा की गई व्यवस्था के बाद 110 छात्र ईरान के तेहरान से आर्मेनिया की सीमा पार कर गए. ईरान से निकाले गए एक छात्र ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं अपने देश वापस आ गया हूं. हमने उर्मिया में ऐसी कोई चीज नहीं देखी, लेकिन ईरान में स्थिति खराब थी. भारत सरकार ने बहुत मदद की, जिसकी वजह से हम घर वापस आ गए.” न्यूज एजेंसी एएनआई ने छात्र का वीडियो जारी किया है. देखें वीडियो.
#WATCH | Flight carrying 110 Indian Nationals evacuated from Iran, lands in Delhi.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
A student evacuated from Iran, says, "I am happy that I am back to our country. We didn't see any such thing in Urmia, but in other places across Iran, the situation was bad… The Government of… pic.twitter.com/LiaDELFoeK
ईरान से निकाले गए 110 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा तो लोगों ने वहां के हालात के बारे में बताया. एक अन्य छात्र ने कहा, “मैं उर्मिया विश्वविद्यालय में एमबीबीएस का अंतिम वर्ष का छात्र हूं. हमने ड्रोन और मिसाइलें देखीं. हम डर गए थे. हम भारत लौटकर खुश हैं और भारत सरकार, खासकर विदेश मंत्रालय के बहुत आभारी हैं. हमारे माता-पिता भी चिंतित थे, लेकिन अब वे खुश हैं.”
#WATCH | Flight carrying 110 Indian Nationals evacuated from Iran, lands in Delhi.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
A student evacuated from Iran, says, "I am a final year MBBS student at Urmia University… We saw drones and missiles. We were scared… We are happy to return to India and are very thankful to… pic.twitter.com/Fuahu2XdG0
ईरान से निकाली गई छात्रा गजल ने कहा, “हम सभी बहुत खुश हैं कि हम घर लौट आए और भारतीय दूतावास ने हमें सही तरीके से निकाला. हम उनके बहुत आभारी हैं. उर्मिया, जहां हम रहते थे, वहां की स्थिति तेहरान से कहीं बेहतर थी.”
#WATCH | Flight carrying 110 Indian Nationals evacuated from Iran, lands in Delhi.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
Ghazal, a student evacuated from Iran, says, "We are all very happy that we returned home and the Indian Embassy evacuated us properly. We are very thankful to them… The situation in Urmia,… pic.twitter.com/vGA8txEWa2