23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flood in India: देश के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी, आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी उफान पर

आंध्र प्रदेश में भीषण बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है क्योंकि गोदावरी नदी भयंकर रूप लेती जा रही है. गोदावरी के उफान से कई गांवों के जलमग्न होने का खतरा है.

देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल में भारी बारिश से कई नदियां ऊफान पर हैं. आंध्र प्रदेश में 36 साल के अंतराल के बाद भीषण बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है क्योंकि गोदावरी नदी भयंकर रूप लेती जा रही है जिससे ज्यादातर पश्चिम गोदावरी और कोनसीमा जिलों के कई गांवों के जलमग्न होने का खतरा है. गोदावरी नदी राजामहेंद्रवरम के पास दोवालेस्वरम में सर आर्थर कॉटन बैराज में 17 लाख क्यूसेक के खतरे के तीसरे स्तर के करीब बह रही है और आज रात बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.

सीएम जगन मोहन करेंगे हवाई सर्वेक्षण

पड़ोसी तेलंगाना के भद्राचलम में 18 लाख क्यूसेक से अधिक बाढ़ का पानी छोड़ा गया है, जो अगले कुछ घंटों में कॉटन बैराज तक पहुंच जाएगा. मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी बाढ़ से हुई तबाही का आकलन करने के लिए शुक्रवार दोपहर हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बताते चले कि गोदावरी में 1986 की बाढ़ के बाद यह सबसे भयंकर बाढ़ होगी.

केरल की कई नदियां उफान पर

उत्तरी केरल में बीते कुछ दिन में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई है. राज्य के कासरगोड, कोझिकोड और वायनाड जिलों में नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते लोगों को आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करना पड़ा है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दो गर्भवती महिलाओं, सात बच्चों और एक दिव्यांग व्यक्ति समेत लगभग 427 लोगों को वायनाड जिले में स्थापित किए गए आठ पुनर्वास शिविरों में भेजा गया है. तेजस्विनी और मधुवाहिनी नदियां इस सप्ताह की शुरुआत से उफान पर हैं, जिसके चलते जिले के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है.

Also Read: UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश से रूठा मॉनसून, उमस और गर्मी के बीच कब होगी बारिश…IMD ने बताया अपडेट
गुजरात के इन जिलों में बाढ़ से स्थिति भयावह

गुजरात के नवसारी में लगातार बारिश और बाढ़ भयावह हो चली है. सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तापी जिले के दोल्वन तालुका में गांव में बाढ़ से सैकड़ों लोग फंसे हुए है,जिन्हें एनडीआरफ ने रेस्क्यू कर निकाला. वहीं, भारतीय तटरक्षक बल ने तोरण गांव में फंसे दो महिलाओं और एक बच्चे को बचाया. व्यथित महिलाओं और बच्चों को तेजी से विमान में उतारा गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

इनपुट- भाषा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel