Mahakumbh Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक नया वीडियो सामने आया है जो वाकई में लोगों का ध्यान खींचने वाला है. वीडियो में जो लोडिंग वैन ट्रेन के ट्रैक पर चलती हुई दिखाई दे रही है, वो बिल्कुल अलग और अनोखी स्थिति है. इसमें जो वैन है, उसके पहिए निकालकर ट्रेन वाले पहिए फिट किए गए हैं, जिससे यह ट्रैक पर चल रही है. ये दृश्य एक तरह का जुगाड़ और कुछ हद तक मजेदार भी लगता है.
सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @JATtilok_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, “महाकुंभ जाने का लास्ट ऑप्शन क्योंकि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, बसों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं और पर्सनल गाड़ी लेकर जाएं तो पुलिस 100-150 किमी पहले ही रुकवाकर वापस भेज रहे हैं.” इसका मतलब यह वीडियो किसी मुश्किल स्थिति में यात्रा करने के एक हास्यपूर्ण समाधान को दिखाता है.”
देखें वीडियो
वायरल वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. एक ने इसे “जबरदस्त जुगाड़” कहा, तो दूसरे ने इसे “छोटी बुलेट ट्रेन” जैसा बताया. वहीं, कुछ यूजर्स ने सावधान किया कि जब सामने असली ट्रेन आ जाएगी तो यह काफी खतरनाक हो सकता है.
इस वीडियो की वायरल होने की वजह इसकी अनोखी और अप्रत्याशित स्थिति है, जो दर्शकों के लिए मजेदार और चौंकाने वाली दोनों हो सकती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, और इसने दिखाया है कि कैसे छोटी-छोटी बातें भी कभी-कभी बड़े पैमाने पर ध्यान आकर्षित कर सकती हैं.