23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fraud : लड़की का चक्कर बाबू भैया! 62 साल के व्यक्ति से महिला ने 73.72 लाख रुपये ठगे

Fraud : महाराष्ट्र में ठगी का अजीब मामला सामने आया है. यहां डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आयी महिला ने 62 साल के व्यक्ति से 73.72 लाख रुपये ठग लिए.

Fraud : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक 62 वर्षीय व्यक्ति से 73.72 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. एक महिला ने डेटिंग ऐप के जरिए मार्च से मई 2024 के बीच न्यू पनवेल निवासी व्यक्ति से संपर्क किया. खांदेश्वर पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच बातचीत व्हाट्सएप पर जारी रही, जिसमें महिला ने खुद को जिया बताया और सोने के कारोबार में भारी मुनाफे का झांसा देकर निवेश करने को कहा. विश्वास में लेकर महिला ने व्यक्ति से बड़ी रकम हड़प ली. पुलिस ने अब महिला के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भारी मुनाफे का आश्वासन देने पर फंसा शख्स

अधिकारी ने बताया कि महिला ने पीड़ित को भारी मुनाफे का आश्वासन दिया और उसे एक विशिष्ट ट्रेडिंग एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए राजी किया. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने इसके बाद तीन महीने की अवधि में 73.72 लाख रुपये का निवेश किया. हालांकि, जब बाद में पीड़ित व्यक्ति को कोई लाभ नहीं मिला तो उसे शक हुआ.

महिला ने जवाब देना बंद कर दिया

अधिकारी ने बताया कि जब ठगी के शिकार शख्स ने वादा किए गए लाभ और निवेश की गई धनराशि के बारे में जानने की कोशिश की तो महिला ने जवाब देना बंद कर दिया. अंततः उससे संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद वह व्यक्ति शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने चार जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (सामान्य इरादा) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

ठगी का यह नया मामला नहीं है. महाराष्ट्र के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं. ऑनलाइन ठगी के शिकार अधिकतर लोग लालच के चक्कर में हो जाते हैं. इसके बाद वे पुलिस में शिकायत लेकर पहुंचते हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel