French Woman Assault: फ्रांसीसी महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया, “यहां एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए आई एक फ्रांसीसी महिला के साथ उसकी विज्ञापन शूट टीम के एक सदस्य ने यौन उत्पीड़न किया. पुलिस को इसकी जानकारी 23 जून को मिली. महिला की रिपोर्ट के आधार पर बड़गांव थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया. उसने जो जानकारी दी, उसके अनुसार वह 22 जून को उदयपुर आई थी… क्रू के सदस्य उसी रात ग्रीक फार्म रेस्टोरेंट में एक डिनर पार्टी में शामिल हुए थे. उस दौरान शूटिंग के क्रू मेंबर में से एक सिद्धार्थ उर्फ पुष्पराज लड़की को सिगरेट पीने के बहाने अपनी कार में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद वह उसे अपने कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. आज सुबह हमने उसे चित्तौड़गढ़ हाईवे पर पकड़ लिया. उसने प्रारंभिक पूछताछ में यह अपराध कबूल कर लिया है. हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है… 7 दिन के अंदर हम जांच पूरी कर मामला कोर्ट में पेश करेंगे. आरोपी की कंपनी का नाम उदयपुर कास्टिंग कॉल है.”
#WATCH | Rajasthan | Udaipur Police arrests Siddharth accused in the rape case of a French woman in Udaipur on 22 June. Siddharth had been absconding till now. pic.twitter.com/km8eQtDx06
— ANI (@ANI) June 25, 2025
टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुका है आरोपी
फ्रांसीसी महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पहचान चित्तौड़गढ़ के गंगरार निवासी 29 वर्षीय पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा के रूप में हुई है और आरोपी एक कास्टिंग कंपनी का मालिक है. उन्होंने बताया कि आरोपी फिल्मों, संगीत वीडियो व टेलीविजन धारावाहिकों के लिए काम कर चुका है और पिछले आठ वर्ष से उदयपुर में रह रहा है.
आरोपी के साथ कुछ लोगों ने की हाथापाई
कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष फतेह सिंह राठौर की अगुवाई में कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आरोपी पुष्पराज को पूछताछ के लिए लिये जाते समय उससे कथित तौर पर हाथापाई की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेकर जाया जा रहा था, तब कुछ लोगों ने उस पर कथित रूपल से हमला करने की कोशिश भी की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और उपाधीक्षक कैलाश चंद्र ने स्थिति को शांत करने व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हस्तक्षेप किया.