24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैंगवार की शुरुआत! लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के रिश्तों में आई दरार

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के रिश्तों में दरार आ गई है. दोनों अब एक-दूसरे के साथ काम नहीं कर रहे हैं. बिश्नोई अब जहां नोनी राणा के साथ काम कर रहे हैं, वहीं गोल्डी बरार अब रोहित गोडारा के साथ काम कर रहे हैं.

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के बीच मतभेद की खबर सामने आई है. दोनों गैंगस्टर अब एक-दूसरे के साथ काम नहीं कर रहे हैं. दोनों के बीच का झगड़ा सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस इस समय गुजरात के साबरमती जेल में बंद हैं, जबकि गोल्डी अमेरिका से अपने नेटवर्क को चला रहा है.

क्या है दरार की वजह?

रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को नवंबर 2024 में अमेरिकी प्रवासन अधिकारियों ने जाली यात्रा दस्तावेज रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसे रिहा करवाने के लिए बिश्नोई ने गोल्डी और सचिन से मदद मांगी थी. लेकिन दोनों ने ही बिश्नोई के भाई के लिए बेल बॉंड फाइल नहीं किया. जिसके बाद से ही दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी.

दोनों नए गैंग के साथ कर रहे हैं काम

जानकारी के मुताबिक, अलग होने के बाद से ही दोनों नए गैंग के साथ काम कर रहे हैं. गोल्डी बरार अब अजरबैजान स्थित रोहित गोडारा के साथ काम कर रहा है. दोनों ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कनाडा के एक व्यापारी हरजीत सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है. जबकि लॉरेंस बिश्नोई अब कनाडा स्थित नोनी राणा के साथ जुड़ गया है. नोनी राणा लॉरेंस बिश्नोई की ओर से काम करते हुए पैसे इकट्ठा करता है.

कनाडा सरकार का आरोप

एनआईए और पंजाब, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली पुलिस के बीच हाल ही में हुई एक अहम बैठक में इस खतरे को लेकर गंभीर चर्चा हुई है. इसी बीच कनाडा सरकार ने आरोप लगाया है कि भारत के कुछ एजेंट लॉरेंस के साथ मिलकर कनाडा से अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: PM मोदी के साइप्रस यात्रा से क्यों बढ़ी भारत के सबसे बड़े दुश्मन की टेंशन? |Narendra Modi Cyprus Visit

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel