Gautam Adani : अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके परिवार के सदस्य शनिवार को रथ यात्रा में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की. अदाणी अपनी पत्नी और बेटे के साथ ओडिशा की जगन्नाथ रथ यात्रा में दिखे. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे इस्कॉन की रसोई में जाकर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद बनाते नजर आ रहे हैं. प्रसाद बना रहे लोगों की मदद उन्होंने की. श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अदाणी समूह एक बड़े सेवा कार्य में जुटा हुआ है. देखें वीडियो.
गौतम अडानी प्रसाद तैयार करते हुए इस्कॉन किचन पूरी में!
— Jaya Singh. (@SinghJaya_) June 28, 2025
अडानी समूह ने 9 दिनों की रथ यात्रा के दौरान लाखों जगन्नाथ प्रभु भक्तों और फ्रंटलाइन अधिकारियों के लिए 'प्रसाद सेवा' की नेक पहल शुरू की है। भक्ति और सेवा का एक सराहनीय कार्य। 🙏#Jagnathyatra#gautamadani#ivantill… pic.twitter.com/I2h6fSt8aJ
ग्रुप ने पुरी धाम में ‘प्रसाद सेवा’ की शुरुआत की. 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाली इस भव्य यात्रा के दौरान अदाणी समूह का टारगेट है कि सभी तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को महाप्रसाद मिले. इसके लिए पुरी में कई किचन खोले गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया जा रहा है.

पत्नी प्रीति, बेटे करण और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अदाणी ने गुंडिचा मंदिर के पास भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों के सामने खड़े होकर पूजा-अर्चना की. गुंडिचा मंदिर को देवताओं की मौसी का घर माना जाता है.

यह भी पढ़ें : गौतम अडानी ने परिवार संग पुरी रथ यात्रा में लिया भाग, निभाई ‘प्रसाद सेवा’