Gold in Smartphone : सोना कितना कीमती और खास है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं. इस धातु की ऊंची कीमत के कारण इसे लग्जरी माना जाता है, और कुछ मिलीग्राम सोने के लिए भी पैसे चुकाने की जरूरत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराने मोबाइल फोन में भी सोना होता है? जिन स्मार्टफोन्स को हम खराब या बेकार समझकर फेंक देते हैं, उनमें भी थोड़ी मात्रा में सोना मौजूद होता है. यह इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स और चिप्स में इस्तेमाल किया जाता है. इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. Dr. Sheetal yadav @Sheetal2242 ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा–पुराने मोबाइल फोन से सोना निकालना, एक ऐसी विधि जो इलेक्ट्रॉनिक कचरे में मौजूद सोने की महत्वपूर्ण मात्रा का लाभ उठाती है. देखें वीडियो.
पुराने मोबाइल फोन से सोना निकालना, एक ऐसी विधि जो इलेक्ट्रॉनिक कचरे में मौजूद सोने की महत्वपूर्ण मात्रा का लाभ उठाती है। pic.twitter.com/QOWC8LXeKI
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) May 17, 2025
फोन में कितना होता है सोना?
हर स्मार्टफोन में सोने की मात्रा अलग-अलग होती है, इसलिए तय नहीं कहा जा सकता कि एक फोन में कितना सोना होता है. एक यूएन रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 41 पुराने स्मार्टफोनों से 1 ग्राम सोना निकाला जा सकता है. स्मार्टफोन में सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि तांबा, चांदी जैसी कई कीमती धातुएं भी होती हैं. फोन के कंडक्टर्स अलग-अलग धातुओं से बने होते हैं. इसके अलावा, सर्किट में सोने की एक परत होती है, जो बेहतर कनेक्शन और लंबी उम्र के लिए जरूरी होती है.
फोन से सोना निकाला जा सकता है क्या?
फोन में बहुत कम मात्रा में सोना होता है और इसे निकालना आसान नहीं होता. यह काम केवल प्रोफेशनल्स खास मशीनों की मदद से कर सकते हैं. जैसा की ऊपर के वीडियो में दिखाया गया है. कई पुराने फोन इकट्ठा करने के बाद ही लगभग एक ग्राम सोना निकाला जा सकता है, जो समय और मेहनत भरा काम है.