23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर्ण मंदिर में पहली बार छाया अंधेरा, मॉक ड्रिल के दौरान दिखा अलग नजारा

Golden Temple Mock Drill Practice: केंद्र सरकार के आदेश पर देशभर में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में भाग लेते हुए स्वर्ण मंदिर की तरफ से वीडियो जारी किया गया है. देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक स्वर्ण मंदिर में कैसे मॉक ड्रिल का अभ्यास हुआ, जानने के लिए वीडियो देखें.

Golden Temple Mock Drill Practice: केंद्र सरकार के निर्देश पर 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य होता है लोगों को भविष्य में घटने वाली घटनाओं से बचने के लिए तैयार करना. इस आयोजन का हिस्सा अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब मंदिर भी बना और मंदिर के अंदर मॉक ड्रिल का अभ्यास करते हुए एक वीडियो भी जारी किया. सोने से बने होने के कारण इस मंदिर को देशभर में स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि सायरन बजाकर जैसे ही मॉक ड्रिल शुरू होने का संकेत दिया गया, वैसे ही मंदिर की सारी लाइटें एक-एक करके बंद कर दी गईं. मंदिर परिसर में पूरी तरह से शांति छा गई. हर तरह की हलचल जिससे शोर मचे, उसे बंद कर दिया गया. पूरे मंदिर परिसर के साथ वहां मौजूद लोगों ने भी इसमे पूरा सहयोग दिया. देखिए इस वीडियो को.

यह भी पढ़े: Operation Sindoor: आतंक का घर बना मलबा! देखें वीडियो

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel