24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dev Deepawali in Kashi: 17 लाख दीयों की रोशनी से जगमगाया काशी का घाट

Dev Deepawali in Kashi: देशभर में शुक्रवार 15 नवंबर को देव दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

Dev Deepawali in Kashi: वाराणसी के घाटों पर भव्य आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन किया. उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया.

जैसे ही शाम ढली, काशी के 84 घाट 17 लाख दीयों की रोशनी से जगमगा उठे. गंगा तट पर रंगीन आतिशबाजी ने आकाश को अलौकिक बना दिया. क्रूज और नावों पर बैठे पर्यटकों ने इस नजारे का भरपूर आनंद लिया. पूरे वाराणसी के घाट और सड़कें रंग-बिरंगी रोशनी में नहाई हुई थीं, जो इस पर्व की भव्यता को और बढ़ा रही थीं.

इसे भी पढ़ें: दिवाली पार्टी में मांसाहार और शराब परोसने पर ब्रिटिश पीएम कार्यालय ने मांगी माफी

काशी विश्वनाथ धाम का गंगा द्वार देव दीपावली के दौरान पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण बना रहा. बड़ी संख्या में लोग यहां सेल्फी लेते नजर आए. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. दशाश्वमेध घाट पर हुई गंगा आरती में एक लाख से अधिक भक्त शामिल हुए.

देव दीपावली का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर दीप जलाकर किया. उनके दीप प्रज्वलित करते ही भव्य आतिशबाजी ने माहौल को अद्भुत बना दिया. यह पवित्र पर्व कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और काशी में इसकी भव्यता हर साल सभी को आकर्षित करती है.

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग की कार्रवाई, उद्धव के बाद अब अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी जांच

हिंदू पंचांग के अनुसार, देव दीपावली कार्तिक महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो दिवाली के 15 दिन बाद आती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं. यह पवित्र पर्व, जो स्नान, ध्यान और दीपदान की परंपरा से जुड़ा है, सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए, यही मेरी कामना है.”

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel