24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, अल-कायदा से जुड़ी महिला गिरफ्तार

ATS: गुजरात एटीएस की टीम ने शमा परवीन को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर आरोप है कि यह सोशल मीडिया पर कट्टरपंथ से जुड़े भड़काऊ भाषण शेयर किया करती है. इसके साथ ही इन पर यह भी आरोप है कि इनका संपर्क आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े लोगों से है.

ATS: एटीएस: गुजरात एटीएस की टीम ने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके के मन्नोरायनपाल्या में एक किराए के मकान से 30 वर्षीय शमा परवीन को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि वह लगातार आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े लोगों के संपर्क में थी. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर कट्टरपंथ से जुड़े पोस्ट और वीडियो शेयर करती थी. 

जानकारी के मुताबिक एटीएस टीम सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही थी जो कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े पोस्ट शेयर कर रहे हैं. जांच के दौरान शमा की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. जिसके बाद शमा को गिरफ्तार कर लिया गया. शमा मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है और पिछले तीन साल से अपने छोटे भाई के साथ बेंगलुरु में रह रही थी. 

सोशल मीडिया कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े कंटेंट शेयर किया करती थी शमा

बताया जा रहा है कि शमा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उकसावे वाले भाषण वाले वीडियो अपलोड किया करती थी. इसके साथ ही लोगों से भी इसका समर्थन करने की अपील करती थी. इसके अलावा शमा उन लोगों को भी फॉलो करती थी जिन्हें हाल ही में एटीएस ने अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया है.

अलकायदा से जुड़े चार व्यक्तियों को ATS ने दबोचा

शमा की गिरफ्तारी से पहले एटीएस की टीम ने अलकायदा से जुड़े चार व्यक्तियों को दबोचा था. इनमें मोहम्मद फैक, मोहम्मद फारदीन, सैयद सिफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली शामिल हैं.

डीआईजी सुनील जोशी ने दी जानकारी

एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि 22 जुलाई को हमने अलकायदा से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया था. जब उनसे पूछताछ की गई, तो पता चला कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘स्ट्रेंजर्स ऑफ द नेशन’ और ‘स्ट्रेंजर्स नेशन 2’ नाम के पेज से जुड़े थे. इन पेजों पर अलकायदा से जुड़े कंटेंट शेयर किए जाते थे. जांच में पता चला कि शमा परवीन नाम की एक महिला ये पेज चलाती थी, जिसे एटीएस की टीम ने अब गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि वह कई पाकिस्तानी नंबरों से व्हाट्सएप पर बात किया करती थी.

https://twitter.com/ANI/status/1950461756666450126

यह भी पढ़े: Russia Earthquake Video: भूकंप के झटके से हिलने लगीं इमारतें, डरावने वीडियो वायरल | Russia Earthquake Video Buildings shaking Watch

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel