Gujarat Bridge Accident: गुजरात पुल में 9 लोगों की जान चली गई. कई लोग घायल हुए हैं. हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जाहिर किया है. पीएम ने इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में दुख जाहिर करते हुए लिखा ‘गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
गुजरात पुल हादसे पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि “गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल-दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. मेरी प्रार्थना है कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों.”
गृह मंत्रालय ने भी जारी किया दुख
गुजरात पुल हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी गहरा शोक जाहिर किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा ‘गुजरात के वडोदरा जिले में हुआ हादसा बहुत ही दुखद है. NDRF की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है और हताहतों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं:
गुजरात में बुधवार को बड़ा हादसा
गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसा उस समय हुआ जब वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर स्थित 43 साल पुराना गंभीरा पुल अचानक टूट गया. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद तेजी से राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे पुल का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसे के समय पुल पर कई वाहन मौजूद थे. पुल टूटने के बाद दो ट्रक, दो वैन, एक कार और कई दोपहिया वाहन सीधे नदी में गिर गए. सोशल मीडिया पर हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के बाद एक ट्रक पुल के बीचों बीच लटका हुआ है.