24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात में बड़ा हादसा 8 की मौत, भरभराकर गिरा पुल, देखें वीडियो

Gujarat Bridge Collapse Video: गुजरात के वडोदरा ज़िले में बड़ा हादसा! 43 साल पुराना गंभीरा पुल बुधवार सुबह अचानक टूट गया, जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई. यह पुल वडोदरा और आणंद को जोड़ता था और सुबह के व्यस्त समय में इस पर भारी यातायात चल रहा था.

Gujarat Bridge Collapse Video: गुजरात के वडोदरा ज़िले के पादरा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर स्थित 43 साल पुराना गंभीरा पुल अचानक टूट गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

भयानक हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे पुल का एक हिस्सा अचानक ध्वस्त हो गया, जिससे दो ट्रक, दो वैन, एक कार और कई दोपहिया वाहन नदी में गिर गए. एक भारी ट्रक अब भी पुल पर बीचों बीच लटका हुआ है. हादसे के वक्त पुल पर भारी यातायात था और नदी में कितने वाहन गिरे हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन विभाग और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई. अब तक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. प्रशासन का कहना है कि महिसागर नदी का तल काफी गहरा और चौड़ा है, जिससे वाहनों की सटीक संख्या जानने में दिक्कत हो रही है. नदी में और लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.

43 साल पुराना था पुल, लंबे समय से था जर्जर

गंभीरा पुल 1982 में बनाया गया था और तब से अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई थी. स्थानीय लोग और वाहन चालक लंबे समय से पुल के हिलने और कमजोर हालत की शिकायत कर रहे थे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. बताया जा रहा है कि सौराष्ट्र से आने वाले भारी वाहन टोल टैक्स बचाने के लिए इस पुल का इस्तेमाल कर रहे थे. हाल ही में इस पुल के बगल में एक नया पुल बनाने की योजना को मंजूरी मिली थी, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel