Gulfstream G550 : 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को कैसे भारत लाया गया? आइए इस संबंध में आपको बताते हैं. अमेरिका से एक गुप्त रूप से चार्टर्ड बिजनेस जेट पर सवार होकर उसे नई दिल्ली लाया गया. इस संबंध में इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. प्रत्यर्पण अभियान को अंजाम देने के लिए गल्फस्ट्रीम G550 का यूज किया गया. यह एक सुपर मिड-साइज, अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज बिजनेस जेट है , जो अपने शानदार इंटीरियर और लग्जरी सुविधाओं के लिए जाना जाता है.
इस विमान को वियना स्थित चार्टर सेवा से किराए पर लिया गया था. इंडिया टुडे टीवी द्वारा एक्सेस किए गए उड़ान रिकॉर्ड के अनुसार, जेट ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 2.15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11.45 बजे) मियामी, फ्लोरिडा से उड़ान भरी. यह उसी दिन स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे) बुखारेस्ट, रोमानिया में उतरा.
गल्फस्ट्रीम G550 में एक आलीशान केबिन
2013 में निर्मित, गल्फस्ट्रीम G550 में एक आलीशान केबिन है. इसमें 9 दीवान सीटें और 6 बेड के साथ 19 यात्री बैठ सकते हैं. अपनी विशिष्ट ओवल विंडो के लिए मशहूर इस विमान में विशाल अंदरूनी भाग और असाधारण अल्ट्रा-लॉन्ग रेंज है. इसमें वायरलेस इंटरनेट, सैटेलाइट फोन कनेक्टिविटी और एक उन्नत इन-फ़्लाइट इंटरटेंनमेंट सिस्टम भी है.
रोमानियाई में रुकी विमान
उड़ान रोमानियाई की राजधानी में लगभग 11 घंटे तक रुकी. इसके बाद अपनी यात्रा के अंतिम चरण को फिर से शुरू किया. गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6.15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8.45 बजे) गल्फस्ट्रीम बुखारेस्ट से रवाना हुई. सीधे नई दिल्ली के लिए रवाना हुई, जहां यह कड़ी सुरक्षा के बीच उतरी. दिल्ली में उतरने के तुरंत बाद, उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : Dream 11 पर 5 लाख गंवा चुके झारखंड के इस शख्स की लगी लॉटरी, GT vs RR के मैच में जीता 3 करोड़ रुपये
वरिष्ठ अधिकारी गए थे राणा को लाने
एजेंसी द्वारा दिए गए एक बयान में कहा गया, “राणा को लॉस एंजिल्स, यूएस से एक विशेष विमान में एनएसजी और एनआईए की टीमों द्वारा नई दिल्ली लाया गया. इसमें वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. हवाई अड्डे पर एनआईए की जांच टीम ने राणा को गिरफ्तार कर लिया, जो पाकिस्तानी मूल का एक कनाडाई नागरिक है. मुख्य रूप से शिकागो (यूएस) में रहता है, उसे विमान से उतरने के तुरंत बाद, सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद गिरफ्तार किया गया.”