23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Rahim News: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आएंगे जेल से बाहर, कहीं पंजाब चुनाव तो..

Gurmeet Ram Rahim News : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेल से निकलने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सबसे पहले सिरसा डेरा जा सकते हैं. जेल जाने के बाद पहली बार राम रहीम गुरमीत सिंह को फरलो दी गई है.

Gurmeet Ram Rahim News : दुष्‍कर्म और हत्‍या के केस में सजा काट रहे सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार उन्हें 21 दिन की फरलो मिल गई है जिसके बाद वे रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकलने की तैयारी में जुट गये हैं.

सिरसा डेरा जाएंगे सबसे पहले ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेल से निकलने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सबसे पहले सिरसा डेरा जा सकते हैं. जेल जाने के बाद पहली बार राम रहीम गुरमीत सिंह को फरलो दी गई है. आपको बता दें कि इससे पहले राम रहीम अलग-अगल कारणों की वजह से पैरोल तो मिली है, लेकिन फरलो पहली बार मिली है.

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फरलो देने को लेकर कई चीजों से जोड़कर लोग देख रहे हैं. राम रहीम पहली बार सिरसा डेरा पहुंचेंगे. खबरों की मानें तो सिरसा डेरे में भी उनके अनुयायियों का जुड़ना शुरू हो चुका है. पंजाब में विधानसभा चुनाव भी हैं तो राम रहीम के बाहर आने की वजह से चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

जानें किस मामले में जेल में हैं गुरमीत राम रहीम

यहां चर्चा कर दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में पंचकूला की अदालत में 25 अगस्त 2017 को पेश किया गया था. सीबीआइ की विशेष अदालत ने उसे दोषी करार दिया था जिसके बाद से वे जेल में हैं. 27 अगस्त को इस मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में ही सीबीआइ अदालत लगाने का काम किया गया. इस दिन रामरहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई. वहीं पत्रकार हत्‍याकांड में भी राम रहीम को दोषी करार दिया गया था. इसी दिन से रामरहीम जेल की सलाखों के पीछे है.

Also Read: पंचकूला हिंसा मामला : हनीप्रीत को मिली जमानत
डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को मई 2021 में मिली थी पैरोल

यहां आपको बता दें कि बीमार होने पर डेरामुखी गुरमीत को कई बार जेल से बाहर पीजीआइएमएस और गुरुग्राम अस्पताल में भी ले जाया जा चुका है. गुरमीत के द्वारा पहले भी कई बार पैरोल और फरलो के लिए अपील किया जा चुका था. पिछले साल मई 2021 में उसे 48 घंटे की पैरोल दी गई थी. इस दौरान वह अपनी बीमार मां का हाल जानने के लिए गुरुग्राम पहुंचा था.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel