24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबा देश, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

Happy New Year 2023: कोविड-19 महामारी के दो साल के अंतराल के बाद नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ सड़कों पर निकल पड़े.

Happy New Year 2023: दुनियाभर में नए साल का आगाज हो चुका है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में लोग नए साल के जश्न में साराबोर दिखे और न्यू ईयर का जोरदार स्वागत कर रहे हैं. भारत में भी देर रात घड़ी में 12 बजते ही देश भर में लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. कोविड-19 महामारी के दो साल के अंतराल के बाद नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ सड़कों पर निकल पड़े. बताते चलें कि नया साल हर किसी के लिए बहुत सारी खुशियां और उम्मीदें लेकर आता है और यही वजह है कि देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में लोग उत्साह और जोश के साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं.

नए साल का जोरदार स्वागत

भारत में नए साल पर सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहे हैं. दिल्ली के इंडिया गेट, उत्तराखंड के मसूरी और हिमाचल प्रदेश के मनाली समेत कई शहरों के प्रमुख पयर्टक स्थलों पर लोगों का 31 दिसंबर से ही भारी हुजूम है. नए साल के स्वागत में देश के कई शहरों में आतिशबाजी की गई है. इस दौरान प्रमुख बाजारों में रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया. कई जगह संगीत की धुन बजाकर नए साल का स्वागत किया गया. देश के प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर की रात का मिजाज काफी जोशीला रहा. दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट पर जमा हुए. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पब और क्लबों में विशेष पार्टियों का आयोजन किया गया.

शिमला में नये साल पर पर्यटकों की चहल-पहल

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नये साल के आगमन का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार की शाम नए साल की पूर्व संध्या पर माल रोड गये थे. उन्होंने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के साथ बातचीत की और उन्हें आने वाले वर्ष के लिए सुखद और समृद्ध होने की कामना की. नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मॉल रोड और रिज पर घूमते नजर आए और कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

मुंबई में बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले लोग

मुंबई में नये साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले. दिन ढलने के साथ ही हजारों लोग दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव और गिरगाम चौपाटी समुद्र तट पर एकत्रित हुए. उपनगरों में कई लोग बांद्रा, मड आइलैंड और मार्वे के समुद्र तटों पर पहुंचे. बीएमसी ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और गेटवे ऑफ इंडिया जैसे शहर में महत्वपूर्ण ढांचों और इमारतों को शनिवार को रोशनी से सजाया. होटल, बार और रेस्तरां पूरी तरह भरे रहे. जबकि, रेहड़ी-पटरी पर खाने-पीने का सामान बेच रहे लोगों के पास भी काफी भीड़ नजर आई. सुरक्षा के लिए सड़कों पर 11,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

आकर्षण का केंद्र रहा गोवा

गोवा में भी बड़ी संख्या में सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा हुए. रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते समुद्र तटों के साथ बेशुमार मस्ती वाली जगह गोवा आकर्षण का केंद्र रहा. होटलों-रिजॉर्ट्स में डीजे पार्टियों का आयोजन किया गया. शहर में लगभग सभी प्रमुख कैसीनो, रेस्टोरेंट और बार ने जश्न मनाने के लिए संगीत कार्यक्रम और अन्य विशेष कार्यक्रम आयोजित किए. लोग साल 2022 को विदा करने के साथ नए साल पर नई उम्मीदों के साथ खुशियां बांट रहे हैं.

ओडिशा में नए साल का उत्साह दिखा

वहीं, ओडिशा के पुरी में भी नए साल का उत्साह दिखा. जाने माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने नए साल का स्वागत करने के लिए पुरी समुद्र तट पर भगवान जगन्नाथ की 8 फीट ऊंची और 15 फीट लंबी रेत की मूर्ति बनाई. सुदर्शन पटनायक ने 10 टन बालू से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियां बनाईं. उन्होंने मूर्ति को फूलों से सजाते हुए जय जगन्नाथ का संदेश लिखा.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel