23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Haridwar Stampede : लोग एक-दूसरे पर कूदने लगे, कुछ तो दीवार के पार भी छलांग लगाने लगे

Haridwar Stampede: उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के रास्ते पर रविवार सुबह भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. घटना के समय मंदिर में सावन के महीने के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. सामने आए वीडियो क्लिप्स में दिखा कि मंदिर की ओर जाने वाले 1.5 किमी लंबे रास्ते पर भारी भीड़ एक-दूसरे से सटकर खड़ी थी, जिससे हालात बिगड़ गए.

Haridwar Stampede: रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर उस समय भगदड़ मच गई जब किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी. इससे अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. संकरी सीढ़ियों पर मची भगदड़ में 12 साल के बच्चे समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.

मनसा देवी हादसे में कुल 8 लोगों की मौत

अधिकारियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब यह अफवाह फैली कि मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हाई वोल्टेज तार गिर गया है. मनसा देवी मंदिर उत्तराखंड के सबसे व्यस्त तीर्थ स्थलों में से एक है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी ने अफवाह फैलाई कि मंदिर के रास्ते पर बिजली का तार गिर गया है, जिससे भीड़ में अफरा-तफरी मच गई. बाद में अधिकारियों ने बताया कि दो और लोगों की मौत हो गई है. इस तरह कुल आठ श्रद्धालुओं की जान चली गई. पहले 6 लोगों की जान जाने की खबर आई थी.

बिहार–यूपी के लोग मृतकों में शामिल

राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि घायलों में से 13 लोगों को इलाज के लिए ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रेफर किया गया है. हादसे में जान गंवाने वालों में उत्तर प्रदेश के अरुष (12), विशाल (19), राम भरोसे (65), विक्की सैनी (18), वकील शांति देवी, बिहार के शकल देव (18) और उत्तराखंड के विपिन सैनी (18) शामिल हैं. कुछ मृतकों के नाम और उम्र की पुष्टि नहीं हो सकी है.

मनसा देवी हादसे का वीडियो क्लिप्स आया सामने

मनसा देवी हादसे का वीडियो क्लिप्स सामने आया है. इसमें दिखा कि श‍िवालिक पहाड़ियों पर स्थित मंदिर तक जाने वाले 1.5 किमी लंबे रास्ते पर भारी भीड़ एक-दूसरे से सटी हुई थी. चश्मदीदों के मुताबिक वहां चलने तक की जगह नहीं थी. तभी करंट फैलने की अफवाह फैली और लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे जिससे भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ें : Mansa Devi Temple Stampede: चीख-पुकार में बदल गया आस्था का सैलाब, लोगों ने बताया आंखों देखा हाल, व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

एक चश्मदीद ने बताया, “इस रास्ते पर बहुत कम जगह है. यही रास्ता चढ़ाई और उतराई दोनों के लिए इस्तेमाल होता है. वहां बहुत धक्का-मुक्की हो रही थी. कोई करंट नहीं था, ये सिर्फ अफवाह थी. लोग एक-दूसरे पर कूदने लगे, कुछ तो दीवार के पार भी छलांग लगा गए.” बिहार के निवासी एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, “किसी तरह मैं बच गया. हमारे परिवार के पांच लोग बिछुड़ गए थे. तीन मिल गए हैं, दो को अब भी ढूंढ रहे हैं.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel