अंजलि पांडे की रिपोर्ट
Haryana Gambling: सीएम फ्लाइंग टीम ने करनाल के घरौंडा में एक बड़ी छापेमारी की है. घरौंडा में रिहायशी इलाके का एक मकान सट्टेबाजी का अड्डा बना हुआ था. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि रिंकू कश्यप नामक व्यक्ति घरौंडा के रिहायशी इलाके में एक मकान में सट्टेबाजी का धंधा चला रहा है. एएनआई (ANI) के रिपोर्ट के अनुसार, छापेमारी में 55 जुआरियों को पकड़ा गया साथ ही 12 लाख रुपये समेत 40 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए गए. कार्रवाई में दर्जनों महंगी गाड़ियां भी मिली हैं.
एक महीने से चल रहा था जुआरियों का खेल
घर के मालिक ने यह बताया है कि उसके मकान पर लगभग 1 महीने से यह सट्टे का धंधा चल रहा था. रोज रात को मकान में जुआ खेला जाता था जिसमें शामिल होने महंगी गाड़ियों से लोग आते थे. सीएम फ्लाइंग टीम ने उच्च अधिकारियों से आदेश मिलते ही घरौंडा पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. मौके पर जुआ खेलते हुए 55 लोगों को पकड़ा जिनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जुआरियों पर कहर बनकर टूटी सीएम फ्लाइंग टीम
हरियाणा सीएम फ्लाइंग टीम ने पिछले 10 दिनों में 2 और अड्डों पर छापेमारी की है. सिरसा जिले के एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई थी जो एक्सपायर्ड खाद किसानों को सप्लाई कर रहा था. मौके पर बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड खाद और बिना लेबल वाले कई उत्पाद बरामद किए गए थे. वहीं हिसार जिले में एक फैक्ट्री से 640 किलो केमिकल जप्त किए गए थे. फैक्ट्री में बिना वैध लाइसेंस के केमिकल स्टोर किया गया था. ऐसे कई बड़ी छापेमारी हरियाणा की सीएम फ्लाइंग टीम ने की है और आगे भी लगी हुई है.