24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, इन राज्यों में 72 घंटों तक होगी भारी बारिश! IMD का अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है. आईएमडी के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च को एक्टिव हो रहा है. इसके कारण मौसम का मिजाज बदलेगा. कई राज्यों में बारिश की संभावना है.

Heavy Rain Alert: मार्च महीने से गर्मी की शुरुआत हो जाती है. देश के कई राज्यों में गर्मी की दस्तक हो गई है. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसका असर 11 मार्च तक रह सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में आंधी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

अभी कैसा है देश में मौसमी सिस्टम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. पहले मौजूद पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों से पूर्वोत्तर दिशा में आगे बढ़ चुका है. मौसमी प्रणाली के कारण बुधवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं चलीं. जबकि, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई.

कई इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय बारिश के साथ आंधी तूफान का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले दो से तीन दिन तक तेज हवाएं चल सकती है. उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे में मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने का अनुमान नहीं है. इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हो सकता है.

बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण गिरा पारा

स्काईमेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात समेत कई और राज्यों में उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलीं. इसके कारण इन राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश समेत कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. इस कारण भी तापमान में गिरावट आई है.

आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई और इलाकों में तेज हवा चलेंगी. असम के कुछ इलाके, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कुछ और इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel