24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: राजस्थान में 7 दिनों तक राहत, 27-28 जुलाई से फिर शुरु हो सकता है बारिश का नया दौर

Heavy Rain Alert: राजस्थान में 20 जुलाई के बाद से बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह से भारी बारिश में कमी आने की पूरी संभावना है. आईएमडी की अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान में 27 से 28 जुलाई के आस-पास भारी बारिश एक नया दौर फिर से शुरू हो सकता है.

Heavy Rain Alert: राजस्थान में दक्षिण दक्षिण-पश्चिम मानसून बीते दिनों पूरी तरह एक्टिव रहा. राज्य के अजमेर समेत कई और शहरों में भारी बारिश देखने को मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में भी आज बारिश की संभावना जताई है.

19071 Pti07 19 2025 000138A
Heavy rain alert

शुक्रवार और शनिवार को अजमेर में जोरदार बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया. राज्य आपदा प्रतिसाद बल (SDRF) ने मूसलाधार बारिश से प्रभावित अजमेर जिले में 176 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

19071 Pti07 19 2025 000140B
Heavy rain alert

भारी बारिश के कारण शहर के सभी तालाब और झील ओवरफ्लो हो गई है. शहर की सुभाष नगर कॉलोनी, सागर विहार, वन विहार कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, वैशाली नगर, आम तालाब, गुलाब बाड़ी जैसे इलाकों में तीन से चार फुट पानी भर गया था, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक फंसे हुए थे.

19071 Pti07 19 2025 000170B
Heavy rain alert

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 20 जुलाई के बाद से बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है. एक सप्ताह तक बारिश से राहत रह सकती है. इसके बाद 27 से 28 जुलाई के आसपास भारी बारिश का एक और दौर फिर से सक्रिय हो सकता है.

19071 Pti07 19 2025 000183B
Heavy rain alert

मौसम केन्द्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हवा का रुख धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. इस कारण एक सप्ताह तक तीव्र बारिश में कमी आएगी.

19071 Pti07 19 2025 000172A
Heavy rain alert

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिनों में देश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 से 26 जुलाई के दौरान पूर्वी, पश्चिमी, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.

 

19071 Pti07 19 2025 000141A
Heavy rain alert
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel