Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अगले 72 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि मध्य भारत में मानसून पूरी तरह एक्टिव है. अगले 72 घंटों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. बीते 48 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, असम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश देखने को मिली.
दिल्ली में हो सकती है बारिश
बुधवार को दक्षिण, मध्य और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शाम के समय बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी दिल्ली में बादल बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम यानी 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम यानी 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में आज मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में जोर पकड़ सकता है मानसून
दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान में एक्टिव है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी गुरुवार को एक बार फिर भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है. आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश में कई स्थानों पर अतिवृष्टी की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर और बीकानेर में कहीं-कहीं बादल गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भरतपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की भी संभावना है. विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश के आसार
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के कारण गुरुवार को स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जिले में भारी बारिश का अनुमान जताया है. भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए कहा गया है ताकि पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा न आए. बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं मूसलाधार बारिश के कारण खरकई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है.
महाराष्ट्र में जारी है बारिश का दौर
महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं. नागपुर जिले में भारी बारिश और बाढ़ संबंधी दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक बाढ़ में बह गया. जिले के 71 गांवों का भी संपर्क टूट गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को नागपुर, वर्धा समेत कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है.