Heavy Rain Alert: आईएमडी का अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में और अगले 4-5 दिनों तक मध्य भारत में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (Mausam News) के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है.

मध्य भारत में मानसून फिलहाल पूरी तरह एक्टिव है. अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. बीते 48 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, असम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में तेज बारिश हुई.

गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Heavy Rain) के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है. बुधवार को भी दक्षिण, मध्य और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शाम के समय बारिश हुई थी.

राजस्थान के कई इलाकों में मानसून की भारी बारिश हो रही है. पूरे राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून एक्टिव है. आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. भरतपुर, कोटा, जयपुर, बीकानेर समेत कई जगहों पर बहुत तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 12 जुलाई तक भारी बारिश का दौरा जारी रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 10 से 16 जुलाई तक बहुत ज्यादा बारिश की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में 10, 11 और 16 जुलाई तक भारी बरसात हो सकती है.

जम्मू-कश्मीर में 10 और 14 से 16 जुलाई के दौरान तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों में पश्चिमी हिमालयी इलाके में कई स्थानों पर और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों में उत्तर-पूर्वी भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
