Heavy Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि सक्रिय मानसून की स्थिति अगले 4 से 5 दिनों तक देश के मध्य भागों में जारी रहने की संभावना है, जिसमें दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही देश के कई हिस्सों में आंधी और तूफान आने की संभावना है. आईएमडी ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
पूर्वी और मध्य भारत का मौसम
10 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक मध्य प्रदेश में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है; विदर्भ में 10 से 11 जुलाई के दौरान; छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई और 14-15 जुलाई को; उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 जुलाई को बारिश की संभावना है. इसके साथ ही गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में 14 जुलाई को जोरदार बारिश हो सकती है. झारखंड में 10 जुलाई को और ओडिशा में 13 से 15 जुलाई के दौरान बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत
उत्तराखंड में 09-15 जुलाई के दौरान गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ में 10 जुलाई को जोरदार बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 10 जुलाई को और 13 से 15 जुलाई के दौरान अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 10 से 13 जुलाई के दौरान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 से 11 जुलाई के दौरान आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिम राजस्थान में 12 से 15 जुलाई के दौरान बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
पश्चिम भारत का मौसन
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 10 से 15 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा में भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा गुजरात के कई हिस्सों में 10 से 15 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है; मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 10 जुलाई को बारिश की संभावना है. इसके अलावा कच्छ में 12 और 13 जुलाई को बारिश की संभावना है.
उत्तर-पूर्व भारत
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्व भारत के अधिकांश स्थानों पर गरज और बिजली के साथ अगले 7 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है. असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10 से 15 जुलाई के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है; अरुणाचल प्रदेश में 11-15 जुलाई के दौरान बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
यह भी पढ़े: Extreme Rain Alert: 4 से 5 दिनों तक भयंकर बरसात, मानसून का दिखेगा रौद्र रूप, आंधी-तूफान का अलर्ट