23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: 7 दिनों तक भारी बारिश की वॉर्निंग, मौसम विभाग का अलर्ट

Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश हो रही है. राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दो-तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश दर्ज देखने को मिल सकती है. एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान विभाग ने जाहिर किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह राजस्थान के कई इलाको में बारिश हो सकती है.

Heavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने कई इलाकों में आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

29061 Pti06 29 2025 000149B
Heavy rain alert

विभाग के बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर इस पूरे सप्ताह जारी रह सकता है.

29061 Pti06 29 2025 000201A 1
Heavy rain alert

आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दो-तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश दर्ज देखने को मिल सकती है, एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.

29061 Pti06 29 2025 000215B
Heavy rain alert

मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह राजस्थान के कई इलाको में बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटे में चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी में सबसे अधिक 320 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

29061 Pti06 29 2025 000216A
Heavy rain alert

लगातार और भारी बारिश से कई जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है. विभाग के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हुई. कई जगह भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई.

26061 Pti06 26 2025 000188A
Heavy rain alert

मौसम विभाग ने बताया कि भीलवाड़ा में 20 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के गंगरार में 16 सेंटीमीटर, अजमेर के जावरा में 13 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के अरनोद में 12 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के घाटोल में 10 सेंटीमीटर, कोटा में सात सेंटीमीटर बारिश हुई.

26061 Pti06 26 2025 000192B 1
Heavy rain alert

इसके अलावा डूंगरपुर, झालावाड़, राजसमंद, सवाई माधोपुर जिले में कई जगह पांच सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई. लगातार भारी बारिश से पूर्वी राजस्थान में कई जगह शहरों-कस्बों में निचले स्थानों पर जलभराव देखने को मिला जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.

Heavy Rain Alert
Heavy rain alert

उत्तर भारत के कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच से छह दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बहुत भारी स्तर की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

29061 Pti06 29 2025 000160A
Heavy rain alert
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel