Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों आज से मौसम करवट ले सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज (26 फरवरी) से एक्टिव हो सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर दिखाई देने की उम्मीद है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के कई और हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती है.
पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का शुरू होगा नया दौर
- जम्मू-कश्मीर में 25 से 28 फरवरी के बीच तेज बारिश या भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
- हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
- उत्तराखंड में 27 से 28 फरवरी के दौरान मूसलाधार बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
- उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 26 से लेकर 28 फरवरी तक हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है.
- कोंकण में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में उष्ण लहर की स्थित हो सकता है.
उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के बाद गिरेगा पारा- IMD
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में बहुत बड़ा बदलाव आने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद उत्तर पश्चिम भारत में मौसम बदल सकता है. अगले 24 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान में 3 से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. उत्तर पश्चिमी राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में जारी की गई है वॉर्निंग
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी का अनुमान है कि आज यानी 26 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बिजली कड़कने की भी चेतावनी दी है. पंजाब हरियाणा में भी गरज-चमक के साथ बारिश होगी. उत्तराखंड और कोकण-गोवा के वए बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी भारी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी का अनुमान है कि इन राज्यों के कुछ इलाकों में आज और कल ओलावृष्टि भी हो सकती है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. तमिलनाडु और केरल में बादल बिजली के साथ बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में आज भारी बारिश की संभावना है.
मार्च के पहले सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का अनुमान है कि मार्च की पहली या दूसरी तारीख तक देश भर के कुछ इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके बाद बारिश की गतिविधियां थम जाएंगी. मौसम विभाग के अनुमान 2 या 3 मार्च से उत्तर, उत्तर पूर्वी भारत समेत अन्य इलाकों में बारिश संबंधी गतिविधियां थम जाएंगी. मौसम विभाग ने मार्च के पहले सप्ताह में किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है.